Saturday, July 9, 2022

Aaj seema ne taakla kar diya | आज सीमा ने टकला कर दिया | Headshave 2022

 

 

 

आज़  सीमा ने अपना मन मना लिया था मुझे टकला करनेका | सीमा को उस्तरे से और लोगो को टकला करने मैं बहुत रूचि थी | उसने कही बार मुझसे टकला करवाने को कहा पर मैंने कभी उसकी बातो को सेरीयसली नहीं लिया | पर आज तो कन्फर्म था मेरा टकला होना |

मैं शाम को ऑफिस से घर लौटा तो देखा, सीमा सोफे पर बैठे मुझे ही देख रही थी और थोड़ी घुस्से मैं भी थी | मैंने उसके पास जाकर पूछा , "क्या हुआ सीमा इतने घुस्से मैं क्यों हो ?"

तब सीमा ने कहा, "तुमने आज भी टकला नहीं करवाया ना |" मैंने हस्ते हुआ कहा , " तुम क्या ये हर वक्त टकला करवाने की बाते करती रहती हो |" 

ये कहकर मैं रूम मैं चला गया | सीमा भी मेरे पीछे पीछे आई और पीछे से हग कर लिया | फिर सीमा मेरे बालो मैं अपने हात घुमाने लगी | मैं काफी थका हुआ था और सीमा के मेरे बालो मैं हाथ फिराने से बहुत सुकून मिल रहा था | मैंने अपनी आखे भी बंद कर ली | तभी सीमा ने अपने पॉकेट से उस्तरा निकाला और मेरे सिर के बीच मैं चला दिया | मैंने तुरंत अपने आखे खोली तो देखा मेरे सिर के बीचमें का थोड़ा हिस्सा टकला हो चूका था | मैंने ग़ुस्से मैं सीमा से कहा ,"पागल होगई हो क्या , ये क्या किया तुम ने |" सीमा जोर जोर से हस ने लगी और बोली ,"तुम ऐसे तो मेरी बात नहीं मानोगे तो आज मैं ही तुम को पूरा टकला बना दूंगी|" मैं काफी ग़ुस्से मैं था पर अभी और कुछ किया भी नहीं जासकता था इसलिए मैंने सीमा से कहा ,"आओ करलो टकला मुझे |" सीमा जल्दी से बातरूम मैं गई और टॉवल, पानी का मग और शेविंग क्रीम लेकर आई | फिर सीमा ने टॉवल मेरे गले पर बाँदा और शेविंग क्रीम मेरे बालो मैं लगाने लगी | मेरा सिर शेविंग क्रीम से ढकता जा रहा था | बादमें सीमा ने उस्तरा लिया और मेरे सिर को नीचे झुकाया और पीछे से टकला करना सुरु किया | मेरे बाल पीछे से ज़मीन पर गिर रहे थे | मैं टकले हुए हिस्से को महसूस कर पा रहा था | पीछे से टकला करने के बाद अब बारी थी सामने की| सीमा मेरे सामने आकर बैठ गई और मेरे सिर को थोडासा ऊपर किया और ऊपर से सामने की ओर उस्तरा चलाने लगी | मेरे बाल मेरे आखो के सामने से ज़मीन पर गिर रहे थे | थोड़ी ही देर मैं मेरा ऊपर का हिस्सा भी पूरा टकला हो चूका था | बादमें दोनों साइड से भी टकला कर दिया | फिर सीमा ने उस्तरा टेबल पर रखा और दोनों हाथो को मेरे चिकने टकले पर फिराने लगी | सीमा के हाथ बहुत मुलायम थे तो काफी अच्छा लग रहा था | कुछ देर मेरे टकले को सहलाने के बाद सीमा ने मुझे फ्रेश हो जानो को कहा | अब टकला होने के बाद जो भी थोड़े बाल मेरे टकले पर चिपके थे उनको भी तो साफ़ करना था | मैं फ्रेश होकर लिविंग रूम मैं जाकर बैठ गया | सीमा ने कॉफी का मग मेरे हाथ मैं दिया और मेरे पास बैठ गई | जब मैं कॉफ़ी पी रहा था तब तक सीमा मेरे टकले पर ही हाथ फिरा रही थी | कॉफ़ी ख़तम होने के बाद सीमा मग अंदर ले गई और आते समय तेल का बॉटल ले आई | सीमा ने अच्छा ख़ासा तेल अपने हातो मैं लिया और मेरे टकले पर मालिश करने लगी | सुरुवात मैं टकला होकर मुझे घुस्सा आया था पर अब मजा आरहा था | मेरे टकले की मालिश करते हुए सीमा बोली ," अगली बार तुम्हारे टकले को और भी चिकना करेंगे |" मैं तेल मालिश मैं इतना डूबा हुआ था की मैंने भी बिना कुछ समजे हां करदी |

अब सीमा के हाथो फिर से टकले होने का इंतज़ार कर रहा हु |

 


Beautiful girl Headshave