Sunday, July 31, 2022
Saturday, July 30, 2022
Friday, July 29, 2022
Wednesday, July 27, 2022
Tuesday, July 26, 2022
Saturday, July 23, 2022
Saturday, July 9, 2022
Aaj seema ne taakla kar diya | आज सीमा ने टकला कर दिया | Headshave 2022
आज़ सीमा ने अपना मन मना लिया था मुझे टकला करनेका | सीमा को उस्तरे से और लोगो को टकला करने मैं बहुत रूचि थी | उसने कही बार मुझसे टकला करवाने को कहा पर मैंने कभी उसकी बातो को सेरीयसली नहीं लिया | पर आज तो कन्फर्म था मेरा टकला होना |
मैं शाम को ऑफिस से घर लौटा तो देखा, सीमा सोफे पर बैठे मुझे ही देख रही थी और थोड़ी घुस्से मैं भी थी | मैंने उसके पास जाकर पूछा , "क्या हुआ सीमा इतने घुस्से मैं क्यों हो ?"
तब सीमा ने कहा, "तुमने आज भी टकला नहीं करवाया ना |" मैंने हस्ते हुआ कहा , " तुम क्या ये हर वक्त टकला करवाने की बाते करती रहती हो |"
ये कहकर मैं रूम मैं चला गया | सीमा भी मेरे पीछे पीछे आई और पीछे से हग कर लिया | फिर सीमा मेरे बालो मैं अपने हात घुमाने लगी | मैं काफी थका हुआ था और सीमा के मेरे बालो मैं हाथ फिराने से बहुत सुकून मिल रहा था | मैंने अपनी आखे भी बंद कर ली | तभी सीमा ने अपने पॉकेट से उस्तरा निकाला और मेरे सिर के बीच मैं चला दिया | मैंने तुरंत अपने आखे खोली तो देखा मेरे सिर के बीचमें का थोड़ा हिस्सा टकला हो चूका था | मैंने ग़ुस्से मैं सीमा से कहा ,"पागल होगई हो क्या , ये क्या किया तुम ने |" सीमा जोर जोर से हस ने लगी और बोली ,"तुम ऐसे तो मेरी बात नहीं मानोगे तो आज मैं ही तुम को पूरा टकला बना दूंगी|" मैं काफी ग़ुस्से मैं था पर अभी और कुछ किया भी नहीं जासकता था इसलिए मैंने सीमा से कहा ,"आओ करलो टकला मुझे |" सीमा जल्दी से बातरूम मैं गई और टॉवल, पानी का मग और शेविंग क्रीम लेकर आई | फिर सीमा ने टॉवल मेरे गले पर बाँदा और शेविंग क्रीम मेरे बालो मैं लगाने लगी | मेरा सिर शेविंग क्रीम से ढकता जा रहा था | बादमें सीमा ने उस्तरा लिया और मेरे सिर को नीचे झुकाया और पीछे से टकला करना सुरु किया | मेरे बाल पीछे से ज़मीन पर गिर रहे थे | मैं टकले हुए हिस्से को महसूस कर पा रहा था | पीछे से टकला करने के बाद अब बारी थी सामने की| सीमा मेरे सामने आकर बैठ गई और मेरे सिर को थोडासा ऊपर किया और ऊपर से सामने की ओर उस्तरा चलाने लगी | मेरे बाल मेरे आखो के सामने से ज़मीन पर गिर रहे थे | थोड़ी ही देर मैं मेरा ऊपर का हिस्सा भी पूरा टकला हो चूका था | बादमें दोनों साइड से भी टकला कर दिया | फिर सीमा ने उस्तरा टेबल पर रखा और दोनों हाथो को मेरे चिकने टकले पर फिराने लगी | सीमा के हाथ बहुत मुलायम थे तो काफी अच्छा लग रहा था | कुछ देर मेरे टकले को सहलाने के बाद सीमा ने मुझे फ्रेश हो जानो को कहा | अब टकला होने के बाद जो भी थोड़े बाल मेरे टकले पर चिपके थे उनको भी तो साफ़ करना था | मैं फ्रेश होकर लिविंग रूम मैं जाकर बैठ गया | सीमा ने कॉफी का मग मेरे हाथ मैं दिया और मेरे पास बैठ गई | जब मैं कॉफ़ी पी रहा था तब तक सीमा मेरे टकले पर ही हाथ फिरा रही थी | कॉफ़ी ख़तम होने के बाद सीमा मग अंदर ले गई और आते समय तेल का बॉटल ले आई | सीमा ने अच्छा ख़ासा तेल अपने हातो मैं लिया और मेरे टकले पर मालिश करने लगी | सुरुवात मैं टकला होकर मुझे घुस्सा आया था पर अब मजा आरहा था | मेरे टकले की मालिश करते हुए सीमा बोली ," अगली बार तुम्हारे टकले को और भी चिकना करेंगे |" मैं तेल मालिश मैं इतना डूबा हुआ था की मैंने भी बिना कुछ समजे हां करदी |
अब सीमा के हाथो फिर से टकले होने का इंतज़ार कर रहा हु |